दक्षिण कोरिया के 2002 विश्व कप के स्टार यू संग-चुल का 49 की उम्र में निधन

FOOTBALL

दक्षिण कोरिया के विश्व कप 2002 के स्टार यू सांग चुल का निधन हो गया। कोरियाई फुटबॉल संघ ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा, हम हमेशा आपके उस दिन के जश्न को याद रखेंगे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

सियोल। दक्षिण कोरिया को विश्व कप 2002 के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले यू सांग चुल का लंबे समय तक अग्नाशय कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया। वह 49 वर्ष के थे। मिडफील्डर यू ने 1994 से 2005 के बीच दक्षिण कोरिया की तरफ से 124 मैचखेले। उन्होंने इस बीच 18 गोल किये। उन्होंने पोलैंड के खिलाफ विश्व कप 2002 में 2—0 की जीत में गोल दागा था। यह दक्षिण कोरिया की विश्व कप में पहली जीत थी। कोरियाई फुटबॉल संघ ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा, हम हमेशा आपके उस दिन के जश्न को याद रखेंगे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला तीरंदाजी टीम पेरिस पहुंची, तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेगी टीम

विश्व कप 2002 में दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को भी हराया था। उसने अंतिम 16 में इटली को गोल्डन गोल के दम पर पराजित किया और फिर क्वार्टर फाइनल में स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी जहां उसे जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था। यू ने दक्षिण कोरिया की तरफ से सभी सात मैचों में हिस्सा लिया था और उन्हें फीफा ने 2002 विश्व कप आल स्टार टीम में शामिल किया था। उन्होंने 2005 में संन्यास लिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़