स्पेन ने अर्जेंटीना को हराकर बास्केटबॉल विश्व कप जीता

spain-wins-fiba-world-cup
[email protected] । Sep 16 2019 4:01PM

तीन बार के आल स्टार खिलाड़ी मार्क गेसोल इस दौरान एक ही साल में एनबीए खिताब और विश्व कप जीतने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने। मार्क 2006 में विश्व खिताब जीतने वाली स्पेन की टीम का भी हिस्सा थे। उस समय उनके भाई पाउ भी टीम में शामिल थे लेकिन चोट के कारण वह इस बार विश्व कप में नहीं खेल पाए।

बीजिंग। स्पेन ने रविवार को यहां आसान फाइनल मुकाबले में अर्जेन्टीना को 95-75 से हराकर बास्केटबॉल विश्व कप जीत लिया। स्पेन की टीम ने पूरे मैच के दौरान बढ़त बनाए रखी और दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल का सबसे बड़ा खिताब जीतने में सफल रही।

इसे भी पढ़ें: पंकज आडवाणी ने बिलियर्ड्स में जीता 22 वां विश्व खिताब, PM मोदी ने दी बधाई

तीन बार के आल स्टार खिलाड़ी मार्क गेसोल इस दौरान एक ही साल में एनबीए खिताब और विश्व कप जीतने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने। मार्क 2006 में विश्व खिताब जीतने वाली स्पेन की टीम का भी हिस्सा थे। उस समय उनके भाई पाउ भी टीम में शामिल थे लेकिन चोट के कारण वह इस बार विश्व कप में नहीं खेल पाए। गेसोल ने टोरंटो रैपटर्स के साथ इस साल एनबीए खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में 14 अंक जुटाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़