स्पेनिश लीग ने कोविड-19 से प्रभावित क्लब के मैच को रद्द किया, 28 खिलाड़ी पाए गए थे कोरोना सक्रंमित

spainsh league

स्पेनिश लीग ने कोरोना वायरस से प्रभावित क्लब के मैच को रद्द कर दिया है।मैच के रद्द होने से फुएंलब्रादा के पास शीर्ष लीग में क्वालीफाई करने का मौका नहीं होगा।लीग ने इस नतीजे को स्वीकार करने के लिए फुएंलब्रादा का शुक्रिया करते हुए कहा,‘‘फुएंलब्रादा का यह त्याग बाकी क्लबों को अपना सत्र आसानी से पूरा करने का मौका देगा।

मैड्रिड। स्पेनिश लीग ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रद्द हुए दूसरे डिवीजन का मैच नहीं खेला जाएगा। फुएंलब्रादा की टीम से जुड़े 28 खिलाड़ी और सहयोगी सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। गत सोमवार को टीम को लीग के आखिरी मुकाबले में डेपोर्टिवो ला कोरुना के खिलाफ भिड़ना था लेकिन मैच शुरू होने से पहले छह खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: कुमार संगकारा ने आईसीसी चेयरमैन पद के लिए सौरव गांगुली का समर्थन किया

मैच के रद्द होने से फुएंलब्रादा के पास शीर्ष लीग में क्वालीफाई करने का मौका नहीं होगा। लीग ने इस नतीजे को स्वीकार करने के लिए फुएंलब्रादा का शुक्रिया करते हुए कहा, ‘‘ फुएंलब्रादा का यह त्याग बाकी क्लबों को अपना सत्र आसानी से पूरा करने का मौका देगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़