श्रीलंका ने हारने के लिये फिटनेस को जिम्मेदार ठहराया
[email protected] । Jul 8 2016 2:30PM
श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टीम के निराशाजनक इंग्लैंड दौरे के लिये फिटनेस को जिम्मेदार ठहराया लेकिन कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम मजबूत आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू हालात का फायदा उठाने में सफल रहेगी।
कोलंबो। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टीम के निराशाजनक इंग्लैंड दौरे के लिये फिटनेस को जिम्मेदार ठहराया लेकिन कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम मजबूत आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू हालात का फायदा उठाने में सफल रहेगी। इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज 0–2 से, पांच मैचों की वनडे श्रृंखला 0–3 से और एकमात्र टी20 मैच गंवाने के बाद मैथ्यूज स्वदेश लोटे हैं।
मैथ्यूज ने कोलंबो में पत्रकारों से कहा, ‘‘फिटेनस एक बड़ा मुद्दा है और बतौर कप्तान मैं अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से निराश हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें सभी विभागों में सुधार करना होगा।’’ आस्ट्रेलियाई टीम शनिवार को श्रीलंका पहुंचेगी और तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़