बांग्लादेश को 75 रन से हरा श्रीलंका ने किया क्लीनस्वीप
[email protected] । Feb 19 2018 8:46AM
सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 42 गेंद में 70 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे और अंतिम टी20 मैच में 75 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की।
सिलहट। सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 42 गेंद में 70 रन की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे और अंतिम टी20 मैच में 75 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज कुसल ने टी20 करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका (42) के साथ 11 ओवर में 98 रन की साझेदारी भी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 18–4 ओवर में 135 रन सिमट गयी।
कप्तान महमूदुल्लाह ने रनआउट होने से पहले 41 रन की पारी खेली। श्रीलंका के आठ खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में हाथ आजमया जिसमें सात विकेट लेने में सफल रहे। तेज गेंदबाज शेहान मधुशानका और पार्ट टाइमर गुणतिलका को दो-दो विकेट मिले।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़