श्रीलंका ने किया क्लीन स्वीप, आखिरी वनडे में बांग्लादेश को हराकर 3-0 से जीती सीरीज

sri-lanka-made-clean-sweep-for-the-first-time-in-three-years-beating-bangladesh-in-the-final-one-day-series
[email protected] । Aug 1 2019 11:28AM

एंजेलो मैथ्यूज के 87 रन की मदद से श्रीलंका ने बांग्लादेश को तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 122 रन से हराकर तीन साल में पहली बार अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में ‘क्लीन स्वीप’ किया। इससे पहले जून 2016 में उसने आयरलैंड को 2 . 0 से हराया था।

कोलंबो। एंजेलो मैथ्यूज के 87 रन की मदद से श्रीलंका ने बांग्लादेश को तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 122 रन से हराकर तीन साल में पहली बार अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में ‘क्लीन स्वीप’ किया। इससे पहले जून 2016 में उसने आयरलैंड को 2 . 0 से हराया था। 

इसे भी पढ़ें: मिशन कश्मीर पर लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 294 रन बनाये । मैथ्यूज के अलावा कुसल मेंडिस ने 54 रन की पारी खेली। कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने 46 और कुसल परेरा ने 42 रन जोड़े। बांग्लादेश के लिये सौम्य सरकार और शफीउल इस्लाम ने तीन तीन विकेट लिये । सरकार ने 69 रन भी बनाये । बांग्लादेशी टीम 14 ओवर बाकी रहते 172 रन पर आउट हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़