दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI में गेंदबाजी नहीं करेंगे एंजेलो मैथ्यूज

Sri Lanka skipper Angelo Matthews won''t bowl in ODI series against South Africa
[email protected] । Jul 28 2018 6:48PM

बार-बार चोटिल होने वाले श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि वह रविवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला में गेंदबाजी नहीं करेंगे।

दांबुला। बार-बार चोटिल होने वाले श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि वह रविवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला में गेंदबाजी नहीं करेंगे। मैथ्यूज को जनवरी में वनडे टीम का फिर से कप्तान बनाया गया था लेकिन उन्हें बार बार चोट के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से पहले भी उन्हें कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर रहना पड़ा था। 

हरफनमौला मैथ्यूज ने 196 वनडे में 114 विकेट चटकाए हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह गेंदबाजी कर फिर से चोटिल होने का खतरा मोल नहीं लेना चाहते है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस श्रृंखला में गेंदबाजी नहीं करूंगा। उम्मीद है कि नेट पर गेंदबाजी करना शुरू करू और देखू कैसा महसूस होता है।’

मैथ्यूज को उम्मीद है कि टीम 2017 के खराब प्रदर्शन से उबरकर अच्छा प्रदर्शन करेगी। 31 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि हम सीमित ओवरों के क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। हमने टेस्ट श्रृंखला से बहुत अच्छी शुरूआत की हैं और उस लय को एकदिवसीय में भी जारी रखना चाहेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़