श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को 3-0 से वाइटवाश किया

[email protected] । Aug 17 2016 4:43PM

श्रीलंका ने स्पिनर रंगना हेराथ की घातक गेंदबाजी की मदद से तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 163 रन से हराकर पहली बार किसी बड़ी टेस्ट टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया।

कोलंबो। श्रीलंका ने स्पिनर रंगना हेराथ की घातक गेंदबाजी (64 रन देकर सात विकेट) की मदद से तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 163 रन से हराकर पहली बार किसी बड़ी टेस्ट टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया। मेजबान टीम ने टेस्ट की नंबर एक रैंकिंग वाली टीम को मैच के अंतिम दिन जीत के लिए 324 रन का विशाल लक्ष्य दिया, जो महज 160 रन पर आल आउट हो गयी। हेराथ ने 64 रन देकर आस्ट्रेलिया के सात विकेट चटकाये।ऐसा लगातार तीसरी बार हुआ है जब आस्ट्रेलिया ने उपमहाद्वीप की टीमों के खिलाफ घर से बाहर अपने सारे टेस्ट गंवा दिये। सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और शॉन मार्श ने सुबह में तेजी से रन बनाकर टीम को आशा की किरण दिखायी लेकिन उनकी साझेदारी टूटते ही मेहमान टीम के लगातार विकेट गिरने लगे।

आफ स्पिनर दिलरूवान परेरा ने पहली पारी में शतक जड़ने वाले मार्श को 23 के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद हेराथ ने आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और अनुभवी बल्लेबाज एडम वोग्स को चलता कर दिया। वार्नर परेरा के दूसरे शिकार बने, जिन्होंने छह चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाये। पहली पारी में छह विकेट झटकने वाले हेराथ ने इस बार भी मेहमान बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से खूब परेशान किया और उनके मध्यम और पुछल्ले क्रम के बल्लेबाजों को विकेट पर नहीं टिकने दिया। नाथन ल्योन के रूप में 10वां विकेट गिरते ही श्रीलंका के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी। इससे पहले श्रीलंका ने आठ विकेट पर 312 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी दूसरी पारी 347 रन पर घोषित कर दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़