खराब दौर से ओलंपिक तैयारी में मदद मिली: श्रीकांत
ओलंपिक से पूर्व सत्र में लचर प्रदर्शन पर भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी के. श्रीकांत ने आज कहा कि खराब दौर ने उन्हें खेलों की तैयारी में मदद की।
ओलंपिक से पूर्व सत्र में लचर प्रदर्शन पर भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी के. श्रीकांत ने आज कहा कि खराब दौर ने उन्हें खेलों की तैयारी में मदद की और साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि वह रियो में अगले महीने होने वाले खेलों में छुपे रूस्तम के रूप में उभरेंगे। श्रीकांत 2014 में चीन ओपन के साथ सुपर सीरीज प्रीमियर पुरूष खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने थे और इस दौरान उन्होंने फाइनल में दो बार के ओलंपिक और पांच बार के विश्व चैम्पियन लिन डैन को हराया था।
इसके बाद उन्होंने घरेलू सरजमीं पर इंडियन सुपर सीरीज का खिताब जीता और पिछले साल जून में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी बने लेकिन फिर उनके प्रदर्शन में गिरावट आई। ओलंपिक क्वालीफिकेशन के दौरान श्रीकांत को जूझना पड़ा और वह कई टूर्नामेंटों के पहले दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रहे, विशेषकर जनवरी में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीतने के बाद। श्रीकांत ने हालांकि कहा कि वह ओलंपिक क्वालीफिकेशन को लेकर कभी चिंतित नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं तनाव में था लेकिन क्वालीफिकेशन को लेकर नहीं। मैं अपने खेल को लेकर चिंतित था क्योंकि मुझे पता था कि अगर मैं अच्छा खेलूंगा को स्वत: ही क्वालीफाई कर लूंगा।’’
अन्य न्यूज़