श्रीकांत, साइना और प्रणीत आस्ट्रेलिया ओपन में आगे बढ़े

[email protected] । Jun 21 2017 4:29PM

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए बुधवार का दिन मिश्रित सफलता वाला रहा जब साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन चार अन्य खिलाड़ी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए।

सिडनी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए बुधवार का दिन मिश्रित सफलता वाला रहा जब साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन चार अन्य खिलाड़ी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। पिछले हफ्ते इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतने वाले श्रीकांत ने पुरुष एकल के पहले दौर में चीनी ताइपे के कान चाओ यू को 21-13 21-16 से हराया जबकि साई प्रणीत ने कड़े मुकाबले में इंडोनेशिया के टोमी सुगियार्तो को 10-21 21-12 21-10 से शिकस्त दी। श्रीकांत अगले दौर में शीर्ष वरीय कोरिया के सोन वान हो से भिड़ेंगे जबकि साई प्रणीत को चीन के हुआंग यूशियांग का सामना करना है। महिला एकल में साइना के सामने कोरिया की चौथी वरीय सुंग जी हयुन की कड़ी चुनौती थी लेकिन दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने अपनी विरोधी को आसानी से सीधे गेम में 21-10 21-16 से हरा दिया। पांचवीं वरीय पीवी सिंधू और रत्विका शिवानी गड्डे को भी आज अपने एकल मुकाबले खेलने हैं।

इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे एचएस प्रणय, अजय जयराम, पारूपल्ली कश्यप और सिरिल वर्मा को हालांकि पुरष एकल में शिकस्त झेलनी पड़ी।जयराम को हांगकांग के सातवें वरीय एनजी का लोंग एंग्स के खिलाफ 14-21 21-10 21-9 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि कश्यप को सोन वान हो को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद एक घंटे से अधिक समय चले मुकाबले में 21-18 14-21 21-15 से हार झेलनी पड़ी।युवा सिरिल को डेनमार्क के हेन्स क्रिरस्टियन सोल्बर्ग विटिंगस ने 21-16 21-8 से हराया जबकि प्रणय को इंग्लैंड के राजीव ओसेफ ने 21-19 21-13 से शिकस्त दी। भारत की युगल जोड़ियों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। फ्रांसिस एल्विन और तरण कोना की पुरष युगल जोड़ी को इंडोनेशिया के हेंद्रा सेतियावान और मलेशिया के बून हियोंग टेन के खिलाफ 17-21 15-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को ताकेशी कामुरा और केइगो सोनोदा की जापान की तीसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 20-22 6-21 से शिकस्त मिली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़