स्टार ने आईपीएल के आडियो-वीजुअल प्रोडक्शन अधिकार जीते

Star wins IPL''s audio-visual production rights
[email protected] । Feb 19 2018 8:35PM

इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकार रखने वाले स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज आईपीएल के अलावा 2018-19 के लिए बीसीसीआई के घरेलू सर्किट के आडियो-विजुल प्रोडक्शन अधिकार भी हासिल कर लिए।

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकार रखने वाले स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आईपीएल के अलावा 2018-19 के लिए बीसीसीआई के घरेलू सर्किट के आडियो-विजुल प्रोडक्शन अधिकार भी हासिल कर लिए। बोर्ड के सचिव अमिताभ चौधरी ने बताया कि बीसीसीआई ने सभी आईपीएल और घरेलू क्रिकेट मैचों के लाइव प्रोडक्शन से संबंधित सेवा के लिए ‘रिक्वेस्ट फोर प्रपोजल’ आमंत्रित किया था।

बीसीसीआई ने हालांकि इस करार की राशि का खुलासा नहीं किया है। चौधरी ने बताया कि यह सेवा करार और अनुबंध आईपीएल (2018) के एक सत्र और घरेलू क्रिकेट (2018-19) के एक सत्र का होगा। बीसीसीआई के पास हालांकि आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के अनुबंध को एक-एक सत्र बढ़ाने का अधिकार सुरक्षित रहेगा।

सचिव ने बताया कि बोर्ड इस करार को आईपीएल के 2020 सत्र तक भी बढ़ा सकता है। स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले साल अगले पांच सत्र के लिए आईपीएल के टेलीविजन और डिजिटल मीडिया अधिकार भारतीय और वैश्विक बाजार के लिए 16347 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़