पॉल स्टर्लिंग ने ठोके शतक, आयरलैंड ने इंग्लैंड पर दूसरी वनडे जीत दर्ज की

eng vs ire

आयरलैंड ने इससे पहले 2011 विश्व कप में इंग्लैंड को हराया था। स्टर्लिंग 142 रन बनाकर रन आउटहुए जबकि बालबर्नी ने 113 रन बनाये। आखिरी 33 गेंद में 50 रन की जरूरत थी और विश्व कप के बेंगलुरू में खेले गए मैच के नायक केविन ओब्रायन ने एक गेंद और सात विकेट बाकी रहते टीम को जीत दिलाई।

साउथम्पटन। पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी के शानदार प्रदर्शन से आयरलैंड ने आखिरी ओवर में विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को हराकर अपने क्रिकेट इतिहास में उस पर दूसरी जीत दर्ज की। जीत के लिये 329 रन के लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड के लिये स्टर्लिंग और कप्तान बालबर्नी ने 214 रन की साझेदारी की। आयरलैंड ने इससे पहले 2011 विश्व कप में इंग्लैंड को हराया था। स्टर्लिंग 142 रन बनाकर रन आउटहुए जबकि बालबर्नी ने 113 रन बनाये। आखिरी 33 गेंद में 50 रन की जरूरत थी और विश्व कप के बेंगलुरू में खेले गए मैच के नायक केविन ओब्रायन ने एक गेंद और सात विकेट बाकी रहते टीम को जीत दिलाई।

इसे भी पढ़ें: खेल में अब खांसना भी मना! मैच के दौरान जानबूझकर खासंने पर खिलाड़ी को दिखाया जा सकता है लाल कार्ड

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई इंग्लैंड टीम ने तीन विकेट 44 रन पर गंवा दिये। इसके बाद इयोन मोर्गन ने 84 गेंद में 106 रन बनाये। इंग्लैंड की टीम 49 . 5 ओवर में 328 रन बनाकर आउट हो गई।कप्तान ने टॉम बेंटोन के साथ 146 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड ने श्रृंखला 2 . 1 से जीती लेकिन आयरलैंड को इस बात का संतोष है कि उसने सीमित ओवरों के दोनों विश्व चैम्पियन को हराया है।इससे पहलेजनवरी में उसने टी20 चैम्पियन वेस्टइंडीज को मात दी थी। बालबर्नी ने कहा ,‘‘ हमने टी20 चैम्पियन को उसकी सरजमीं पर हराया और अब वनडे विश्व चैम्पियन को मात दी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे लिये यह बड़ी जीत है। इन खिलाड़ियों को यह जीत हमेशा याद रहेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़