कैरेबियाई प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्रिडेंट्स से खेलेंगे स्टीव स्मिथ

Steve Smith to play Caribbean Premier League, joins Barbados Tridents
[email protected] । Jul 25 2018 6:22PM

गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बारबाडोस ट्रिडेंट्स की तरफ से खेलेंगे।

मेलबर्न। गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बारबाडोस ट्रिडेंट्स की तरफ से खेलेंगे। स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक साल के लिये बाहर कर दिया था लेकिन उन्हें स्थानीय टूर्नामेंटों में खेलने की छूट दे दी थी। इस स्टार बल्लेबाज ने हाल में ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था।

स्मिथ को बारबाडोस ट्रिडेंट्स की टीम में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की जगह लिया गया है जो इस टूर्नामेंट के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे। बारबाडोस ट्रिडेंट्स के कोच रोबिन सिंह ने आज यह घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘शाकिब का टूर्नामेंट में नहीं खेलना बड़ा झटका है लेकिन स्टीव स्मिथ के रूप में हमें विश्वस्तरीय बल्लेबाज मिला है जो कि हमारी बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।’ 

गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे एक अन्य आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर भी सेंट लूसिया स्टार्स की तरफ से सीपीएल में खेलेंगे। सीपीएल आठ अगस्त से 16 सितंबर तक चलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़