मुझे नहीं लगता मौजूदा भारतीय टीम उन टीमों से बेहतर जिनके खिलाफ मैं खेला: वा

steve-waugh-says-if-current-indian-team-is-better-than-the-ones-he-played-against
[email protected] । Nov 15 2018 1:16PM

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वा ने कहा है कि वह सुनिश्चित नहीं हैं कि क्या विराट कोहली की अगुआई वाली मौजूदा भारतीय टीम पूर्व की उन टीमों से बेहतर हैं जिनके खिलाफ वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान खेले।वा भारतीय कोच रवि शास्त्री

नयी दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वा ने कहा है कि वह सुनिश्चित नहीं हैं कि क्या विराट कोहली की अगुआई वाली मौजूदा भारतीय टीम पूर्व की उन टीमों से बेहतर हैं जिनके खिलाफ वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान खेले।वा भारतीय कोच रवि शास्त्री के उस बयान के संदर्भ में कह रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि मौजूदा भारतीय टीम पिछले 15 साल में देश की सर्वश्रेष्ठ टीम है। वा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को साक्षात्कार में कहा, ‘‘देखिए मैं भारत की कुछ बेहतरीन टीमों के खिलाफ खेला हूं और मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि मौजूदा टीम उन टीमों से बेहतर है जिनके खिलाफ मैं खेला।’’

वा ने कहा कि इस तरह के बयान से बचना चाहिए क्योंकि इससे टीम पर दबाव बनता है। इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मैं सुनिश्चित नहीं हूं लेकिन संभवत: ऐसा कहना बहुत अच्छी चीज नहीं है क्योंकि इससे टीम पर अतिरिक्त दबाव बनता है। एक बार अगर वे हारने लगें तो उनकी इसके लिए काफी आलोचना होने लगती है। देखिए यह अच्छी बात है कि रवि शास्त्री को अपनी टीम पर विश्वास है लेकिन इस तरह की टिप्पणियां अपने तक रखी जा सकती हैं।’’वा ने कहा कि हाल के समय की समस्याओं के बावजूद आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराना आसान नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में हराना मुश्किल होगा। हमारा गेंदबाजी आक्रमण विश्व क्रिकेट की किसी भी टीम जितना अच्छा है और हम विकेट हासिल कर सकते हैं। अगर हम बल्लेबाजी में पहली पारी में 350 रन बना लेते हैं तो मुझे लगता है कि हमें हराना काफी मुश्किल होगा। कोई ना कोई दूसरे खिलाड़ी की जगह आकर अच्छा प्रदर्शन करता है, यह खेल की प्रकृति है।’’।

वा ने छह दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के संदर्भ में कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि हम आस्ट्रेलिया में जीत सकते हैं लेकिन यह करीबी श्रृंखला होगी।’’लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए वा ने भी बाकी लोगों की तरह कोहली की तारीफ की और उनकी तुलना ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर से की। उन्होंने कहा, ‘‘वह दिग्गज खिलाड़ी है और उसे ये बड़े लम्हें पसंद हैं। वह तेंदुलकर और लारा की तरह है। वे बड़े लम्हों का इंतजार करते थे और यहीं वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते थे। वह खतरनाक खिलाड़ी होगा लेकिन उनके पास कुछ अच्छे बल्लेबाज हैं।’’

वा ने कहा, ‘‘असल में भारत के पास संतुलित टीम है और वे इसे बड़े मौके के तौर पर देख रहे हैं। वे इस दौरे की लंबे समय से तैयारी कर रहे होंगे। मुझे लगता है कि यह काफी करीबी श्रृंखला होगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़