मौजूदा चैंपियन सुमित नागल ने क्लार्क को पहले दौर में हराया

sumit-nagal-beat-jay-clarke-in-bengaluru-open
[email protected] । Nov 13 2018 12:29PM

मौजूदा चैंपियन सुमित नागल ने सोमवार को पिछले साल के उप विजेता ब्रिटेन के जय क्लार्क को पहले दौर में पराजित करके 150,000 डालर इनामी बेंगलुरू ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरूआत की।

बेंगलुरू। मौजूदा चैंपियन सुमित नागल ने सोमवार को पिछले साल के उप विजेता ब्रिटेन के जय क्लार्क को पहले दौर में पराजित करके 150,000 डालर इनामी बेंगलुरू ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। पिछले साल अपना पहला चैलेंजर खिताब जीतने वाले नागल ने क्लार्क को 6-4, 7-5 से हराया। भारतीय खिलाड़ी ने पहले सेट के नौवें गेम में क्लार्क की सर्विस तोड़ी और दूसरे सेट के शुरू में ही 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। 

ब्रिटिश खिलाड़ी ने हालांकि वापसी करके स्कोर 2-2 से बराबर किया लेकिन 4-5 के स्कोर पर नागल ने फिर से उनकी सर्विस तोड़ी और बाद में यह सेट और मैच अपने नाम किया। इस बीच अर्जुन खाड़े और साकेत मयनेनी की भारतीय जोड़ी ने थाईलैंड के सांचेई और सोनचाट रतिवातना को 6-3, 3-6, 11-9 से हराकर युगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। युगल के एक अन्य मैच में भारत के एसडी प्रज्वल देव और निक्की पूनाचा ने रूस के अलेक्सांद्र पावलिचेनकोव और कनाडा के फिलिप पेलिवो को 1-6, 7-6 (3), 10-2 से हराया। भारत के चर्चिल सूद और लक्षित सूद की जोड़ी हालांकि आस्ट्रेलिया के मैक्स पर्सेल और ल्यूक सैविले से 2-6, 2-6 से हारकर बाहर हो गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़