प्लेआफ में जगह बनाने उतरेंगे सनराइजर्स

[email protected] । May 14 2016 5:50PM

शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से मिली हार का गम भुलाकर किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत के साथ प्लेआफ में जगह पक्की करने उतरेगी।

मोहाली। शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से मिली हार का गम भुलाकर किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत के साथ प्लेआफ में जगह पक्की करने उतरेगी। सनराइजर्स को दिल्ली से मिली हार को भुलाकर कल बेहतर प्रदर्शन करना होगा। यह मैच और भी रोचक इस मायने में है कि अब तक खराब प्रदर्शन कर रही किंग्स इलेवन पंजाब ने अचानक पिछला मैच जीतकर फार्म में लौटने के संकेत दे डाले। अब तक 11 मैचों में चार हार चुकी पंजाब ने कल मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया। अब पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी लिहाजा डेविड वार्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स कोई कोताही नहीं बरत सकती। कप्तान वार्नर अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से है और हर तीन पारियों पर उन्होंने एक अर्धशतक जमाया है। दूसरी ओर शिखर धवन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में भी वार्नर ने 46 और धवन ने 34 रन बनाये हालांकि टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। मध्यक्रम के बल्लेबाजों केन विलियमसन, दीपक हुड्डा और विकेटकीपर नमन ओझा को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। यह भी देखना होगा कि युवराज सिंह के उतरने पर दर्शक किस टीम के साथ होते हैं चूंकि यह युवराज का भी घरेलू मैदान है। हैदराबाद की गेंदबाजी प्रभावी रही है। भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, मुस्तफिजुर रहमान और बरिंदर सरन ने आईपीएल में एक ईकाई के रूप में सबसे प्रभावी प्रदर्शन किया है।

पंजाब ने अभी तक आईपीएल में एक भी खिताब नहीं जीता है। उसने मुंबई को नौ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया जिसमें हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस ने 15 रन देकर चार विकेट लिये। मुरली विजय ने नाबाद 54 रन बनाये जबकि शीषर्क्रम पर रिधिमान साहा ने 56 रन का योगदान दिया। पंजाब ने तीन ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई के खिलाफ जीत से पहले पंजाब मैदान से बाहर विवाद के घेरे में आ गया था जब रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से एक रन से हार के बाद टीम प्रबंधन में मतभेद की खबरें सामने आई। लीग के बीच में कप्तानी संभालने वाले विजय ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। डेविड मिलर और ग्लेन मैक्सवेल खराब फार्म में है। गेंदबाजी में संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, अक्षर पटेल और स्टोइनिस पर जिम्मा होगा।

सनराजइर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, ईयोन मोर्गन, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष मेहरा, नमन ओझा, विजय शंकर, कर्ण शर्मा, बरिंदर सरन, टी सुमन, आदित्य तारे, केन विलियमसन, युवराज सिंह।

किंग्स इलेवन पंजाब: मुरली विजय (कप्तान), हाशिम अमला, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह, डेविड मिलर, अक्षर पटेल, रिधिमान साहा, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, संदीप शर्मा, अनुरीत सिंह, अरमान जाफर, काइल एबोट, फरहान बेहार्डियन, रिषि धवन, मिशेल जानसन, निखिल नाईक, मनन वोहरा, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, शरदुल ठाकुर।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़