यह कोई पहली दफा नहीं है, जब ताश के पत्तों की तरह ढह गई हो सनराइजर्स हैदराबाद

SunRisers Hyderabad

सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति एक समय तक काफी मजबूत नजर आ रही थी लेकिन फिर चहल की फिरकी के सामने टीम ठहर नहीं पाई। मैच के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस मैच को अजीब बताया।

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक चार दमदार मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला, दूसरा और चौथा मुकाबला काफी रोमांचक रहा लेकिन तीसरा मुकाबला बनते-बनते रह गया क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ताश के पत्तों की तरह अचानक से ढह गई। आईपीएल-13 सीजन का अपना पहला मुकाबला खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद काफी उत्साहित नजर आ रही थी मगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनका उत्साह ही समाप्त कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: सैमसन के तूफान में नरम पड़े सुपर किंग्स, रॉयल्स का जीत से आगाज 

सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति एक समय तक काफी मजबूत नजर आ रही थी लेकिन फिर चहल की फिरकी के सामने टीम ठहर नहीं पाई। मैच के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस मैच को अजीब बताया। इतना ही नहीं वह तो अपने आउट होने के तरीके को भी नहीं याद करना चाहते हैं। यह तो पता ही है अनिश्चिताओं से भरे टी20 मुकाबले में कभी भी पासा पलट सकता है। लेकिन अचानक से ढह जाने के रिकॉर्ड भी कम ही टीमों के नाम है।

आईपीएल-13 के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के 8 विकेट पलक झपकते ही गिर गए। वैसे भी पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड में इस टीम के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज और इसी क्रम में एक और कड़ी जुड़ गई है। साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में चेज कर रही हैदराबाद टीम के लिए जीत काफी आसान नजर आ रही थी। टीम ने 2 विकेट गंवाकर 101 रन जोड़ लिए थे। मगर, इसके बाद आठ विकेट महज 15 रनों में ही गिर गए। 

इसे भी पढ़ें: चहल ने आखिरी ओवर में पलटा मैच का पासा, RCB को मिली पहली जीत पर क्या बोले कोहली? 

जीत के करीब आकर हैदराबाद को निराशा ही हाथ लगी और कुछ ऐसा ही इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने भी देखने को मिला।

युवा अपना स्वाभाविक खेल खेलें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 10 रन से मिली हार के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने युवाओं से अपना स्वभाविक खेल दिखाते रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमें अगर उन पर (युवाओं पर) भरोसा नहीं होता तो हम उन्हें बीच के ओवरों में नहीं रखते। तीन विकेट अजीब तरीके से हमने गंवाए। मैं उन्हें इससे उबरकर अपना स्वाभावित खेल दिखाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा हूं। इसके साथ ही वॉर्नर ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को युवाओं को मार्गदर्शन देना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़