बिग बैश फाइनल में टाई होने पर नतीजा निकलने तक जारी रहेंगे सुपर ओवर

super-over-will-continue-till-the-result-of-the-tie-in-the-big-bash-final
[email protected] । Sep 24 2019 11:35AM

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच निर्धारित ओवरों और फिर सुपर ओवर में भी टाई रहने पर मेजबान टीम को अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया था जिसकी काफी आलोचना हुई थी।

मेलबर्न। क्रिकेट विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड पर इंग्लैंड की जीत के दौरान सुर्खियां बना बाउंड्री गिनने वाला विवादास्पद नियम इस सत्र में आस्ट्रेलिया में बिग बैश ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में इस्तेमाल नहीं होगा। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच निर्धारित ओवरों और फिर सुपर ओवर में भी टाई रहने पर मेजबान टीम को अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया था जिसकी काफी आलोचना हुई थी।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक में मेडल जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा: अमित पंघाल

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि नए नियमों के अनुसार पुरुष और महिला टी20 लीग के फाइनल में अगर दो टीमों का स्कोर निर्धारित ओवर और फिर सुपर ओवर के बाद भी टाई रहता है तो तब तक सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जाएगा जब तक कि कोई टीम स्पष्ट विजेता नहीं बन जाती। नए नियम सभी तरह के फाइनल मैचों पर लागू होंगे जबकि नियमित सत्र मैच के दौरान सुपर ओवर टाई होने की स्थिति में अंक बांटे जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: IOA और CGF प्रमुख की 14 नवंबर को दिल्ली में बैठक, निशानेबाजी पर होगी चर्चा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़