क्या महेंद्र सिंह धोनी को खलेगी सुरेश रैना की कमी ? पहली बार नहीं खेलेंगे आईपीएल

Suresh Raina

महेंद्र सिंह धोनी के विश्वासपात्र सुरेश रैना टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते आए हैं और ऐसा कोई भी सीजन नहीं हुआ जब वो खेले न हों लेकिन इस बार निजी कारणों की वजह से वह 13वां सत्र नहीं खेल पाएंगे। सीएसके ने खुद इस बात की जानकारी दी।

दुबई। कोरोना वायरस महामारी के बीच इस बार का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) यूएई में खेला जाना है। जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और लगभग सभी टीमें यूएई पहुंच गई हैं। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम सीएसके के सबसे धाकड़ खिलाड़ी सुरेश रैना को निजी कारणों की वजह से स्वदेश लौटना पड़ा है। जिसका मतलब है कि आईपीएल के 13वें सीजन में सीएसके के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना नहीं दिखने वाले हैं। 

इसे भी पढ़ें: IPL पर कोरोना का कहर, मौजूदा भारतीय गेंदबाज और CSK के कई सहयोगी स्टाफ पॉजिटिव 

सीएसके की मुश्किलें और बढ़ीं

सीएसके पहले से ही मुश्किलों का सामना कर रही है। टीम के 10-12 सदस्य कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद सीएसके को आईपीएल से पहले क्वारंटाइन का समय बढ़ाना पड़ा है। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अभी औपचारिक बयान जारी नहीं किया है। इस बार का आईपीएल 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर तक खेला जाएगा। इससे पहले टीमें ट्रेनिंग सेशन ज्वाइन करेंगी लेकिन सीएसके टीम के कई सदस्य पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद क्वारंटाइन की अवधि को बढ़ाकर एक सितंबर तक कर दिया गया है।

पहली बार आईपीएल में नहीं होंगे रैना

महेंद्र सिंह धोनी के विश्वासपात्र सुरेश रैना टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते आए हैं और ऐसा कोई भी सीजन नहीं हुआ जब वो खेले न हों लेकिन इस बार निजी कारणों की वजह से वह 13वां सत्र नहीं खेल पाएंगे। सीएसके ने खुद इस बात की जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: इस साल के IPL में नई भूमिका में नजर आ सकते हैं अजिंक्य रहाणे 

रैना ने आईपीएल के 193 मैच में 5368 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह आईपीएल में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। जबकि पहले स्थान पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने 5412 रन बनाए है। अगर इस बार रैना मैदान पर दिखाई देते तो वह विराट कोहली से सर्वाधिक रन बनाने का खिताब छीन सकते थे।

सुरेश रैना सीएसके से 10 सीजन और गुजरात लायंस से 2 सीजन खेल चुके हैं। 193 मैचों में रैना ने 5368 रन बनाए। उन्होंने इतनी ही पारियों में 493 चौके और 194 छक्के जड़े हैं। 33.34 का औसत और 137.14 का स्ट्राइक रेट रखने वाले रैना अपने आईपीएल करियर में 38 अर्धशतक लगाने के साथ-साथ एक शतक भी जड़ चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने वर्चुअल कोचिंग शुरू की, डिजिटल क्रिकेट अकादमी एप बनाया 

महेंद्र सिंह धोनी को जब कभी अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत होती थी या फिर जब कोई गेंदबाज पिट रहा होता था तो वह अपने दुरुप का एक्का सामने लाते थे। रैना ने कभी भी धोनी का विश्वास नहीं तोड़ा। तभी तो 193 मैचों में उन्होंने 900 गेंदें फेकी। जिसमें उन्हें 25 विकेट मिले। इसलिए यह तो कहा जा सकता है कि रैना की कमी महेंद्र सिंह धोनी को खलेगी क्योंकि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले दमदार खिलाड़ी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़