भारतीय हॉकी टीम को झटका, सुनील का विश्व कप में खेलना संदिग्ध

sv-sunil-in-serious-doubt-for-hockey-world-cup-due-to-knee-injury
[email protected] । Oct 11 2018 3:50PM

अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय हॉकी टीम को करारा झटका लगा है क्योंकि घुटने की चोट के कारण अनुभवी स्ट्राइकर एस वी सुनील का टूर्नामेंट में खेल पाना संदिग्ध है।

भुवनेश्वर। अगले महीने होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय हॉकी टीम को करारा झटका लगा है क्योंकि घुटने की चोट के कारण अनुभवी स्ट्राइकर एस वी सुनील का टूर्नामेंट में खेल पाना संदिग्ध है। सुनील को इस महीने के आखिर में ओमान में होने वाली एशियाई चैम्पियन्स ट्राफी की तैयारी के लिये यहां चल रहे अभ्यास शिविर के दौरान पिछले सप्ताह चोट लगी थी।

विश्व कप से पहले कलिंगा स्टेडियम के उद्घाटन समारोह और धनराज पिल्लै एकादश तथा दिलीप टिर्की एकादश के बीच नुमाइशी मैच में सुनील बैसाखियों के सहारे दिखे हालांकि वह पूरे कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे। सुनील ने कहा कि मुझे अभ्यास के दौरान चोट लगी। पहले काफी सूजन हो गई थी और बाद में डाक्टरों ने कहा कि घुटने के जोड़ में मामूली अंतर आ गया है। वह सफदरजंग स्पोटर्स इंजुरी सेंटर में गुरूवार को हॉकी इंडिया के डाक्टर बी के नायक से सलाह लेने दिल्ली आये हैं। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि वह 28 नवंबर से शुरू हो रहा विश्व कप खेलने की स्थिति में हैं या नहीं। सुनील ने हालांकि उम्मीद जताई कि वह भारत में दूसरी बार हो रहे हाकी के इस महासमर में भाग ले सकेंगे। 

उन्होंने कहा कि इस तरह की चोट से उबरने में आम तौर पर चार सप्ताह लगते हैं। एक हफ्ता हो ही चुका है लिहाजा मुझे उम्मीद है कि मैं खेल सकूंगा। कल तक हालात स्पष्ट हो जायेंगे। अपने देश में अपने दर्शकों के सामने और भुवनेश्वर जैसी जगह पर विश्व कप खेलने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। अगर मैं नहीं खेल पाता हूं तो यह मेरे लिये बहुत बड़ा नुकसान होगा। भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार सुनील को नौ साल पहले अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट के दौरान अपने पिता के निधन की खबर मिली थी लेकिन वह पूरा टूर्नामेंट खेलकर लौटे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़