एसवी सुनील का हॉकी क्वार्टर फाइनल में खेलना संदिग्ध
[email protected] । Aug 13 2016 11:36AM
भारतीय टीम के हाफ बैक एसवी सुनील का कनाडा के खिलाफ पूल बी के अंतिम लीग मैच में चोटिल होने के कारण रियो ओलंपिक में पुरूष हॉकी के क्वार्टर फाइनल में खेलना संदिग्ध है।
रियो डि जिनेरियो। भारतीय टीम के हाफ बैक एस वी सुनील का कनाडा के खिलाफ पूल बी के अंतिम लीग मैच में चोटिल होने के कारण रियो ओलंपिक में पुरूष हॉकी के क्वार्टर फाइनल में खेलना संदिग्ध है। भारत को तब बड़ा झटका लगा जब सुनील साइन बोर्ड के पास गिर गये और उन्हें स्ट्रेचर में बाहर ले जाया गया।
टीम के मुख्य कोच रोलैंड ओल्टमैन्स से जब उनकी चोट के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘मैं चोट की स्थिति के बारे में नहीं जानता। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। उसका स्कैन किया जाएगा। वह बोर्ड पर गिर गया था और उसकी कलाई में चोट लगी है। ’’कप्तान पी आर श्रीजेश हालांकि आशावान लगे। उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ मैंने देखा उससे मैं कह सकता हूं कि वह अगले मैच में खेल सकता है।''
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़