स्वीटी, मीना मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में

sweetie and mina in the semi finals of boxing competition
[email protected] । Feb 21 2018 11:10AM

विश्व चैंपियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता स्वीटी बूरा (75 किग्रा) और मीना कुमार देवी (54 किग्रा) ने 69वें स्ट्रांडजा स्मृति टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के किए जबकि भारतीय मुक्केबाजों के लिए लगातार दूसरा दिन मिश्रित सफलता वाला रहा।

सोफिया (बुल्गारिया)। विश्व चैंपियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता स्वीटी बूरा (75 किग्रा) और मीना कुमार देवी (54 किग्रा) ने 69वें स्ट्रांडजा स्मृति टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के किए जबकि भारतीय मुक्केबाजों के लिए लगातार दूसरा दिन मिश्रित सफलता वाला रहा। मीना ने क्वार्टर फाइनल में इटली की ग्युलिया लमाग्ना जबकि स्वीटी ने अमेरिका की लीह कूपर को हराया। पुरुष वर्ग में पिछले सत्र के रजत पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (56 किग्रा) ने चीन के शू बाक्सियांग को हराया।लवलीना (69 किग्रा) भी अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रही। उन्होंने अमेरिका की ओसहाये जोन्स को हराया। 

विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर (57 किग्रा) और विलाओ बासुमैत्रेयी (64 किग्रा) शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। सोनिया को पहले दौर के मुकाबले में चीन की शू जिचुन ने हराया जबकि विलाओ को नार्वे की एलिजाबेथ एंगलसन ने शिकस्त दी। पुरुष वर्ग में विश्व युवा चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता नमन तंवर (91 किग्रा) बाहर होने वाले पहले भारतीय बने। उन्हें प्री क्वार्टर फाइनल में रूस के इवान सागाइदक ने हराया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़