रिंग में उतरे बिना राष्ट्रमंडल खेलों की पहला पदक विजेता बनी आस्ट्रेलियाई मुक्केबाज

Taylah Robertson wins Australia’s first medal before Commonwealth Games even start on Gold Coast
[email protected] । Apr 4 2018 6:03PM

आस्ट्रेलियाई मुक्केबाज टेलाह राबर्टसन 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गयी है और उन्होंने रिंग में उतरे बिना यह पदक पक्का किया क्योंकि महिलाओं के 51 किग्रा में बाई मिलने से उन्होंने सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

गोल्ड कोस्ट। आस्ट्रेलियाई मुक्केबाज टेलाह राबर्टसन 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गयी है और उन्होंने रिंग में उतरे बिना यह पदक पक्का किया क्योंकि महिलाओं के 51 किग्रा में बाई मिलने से उन्होंने सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने भार वर्ग में कम मुक्केबाज होने के कारण पदक पक्का किया। भारतीय खिलाड़ियों का ऐसा भाग्य नहीं रहा और इनमें स्टार एमसी मेरीकोम (48 किग्रा) भी शामिल हैं जिन्हें आठ अप्रैल को अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है। 

पहली बार खेलों में भाग ले रही राबर्टसन ने कहा कि वह केवल कांस्य पदक से ही संतोष नहीं करेगी। भारत ने महिलाओं के51 किग्रा में मुक्केबाज नहीं उतारी है। राबर्टसन ने कहा, ‘‘मैं स्वर्ण पदक चाहती हूं और मैं यहां कांस्य पदक के लिये रिंग पर नहीं उतरूंगी।’’ भारत की तरफ से गुरुवार को केवल राष्ट्रमंडल खेल 2010 के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (91 किग्रा) ही रिंग पर उतरेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़