एएफसी कप में 0-3 से हारी बेंगलुरू एफसी की टीम

[email protected] । May 12 2016 11:58AM

पहले ही नाकआउट में जगह बना चुकी आई लीग चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को एएफसी कप फुटबाल टूर्नामेंट के अपने अंतिम ग्रुप मैच में गत चैम्पियन मलेशिया के जोहोर दारूल ताजिम के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

जोहोर बारू। पहले ही नाकआउट में जगह बना चुकी आई लीग चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को एएफसी कप फुटबाल टूर्नामेंट के अपने अंतिम ग्रुप मैच में गत चैम्पियन मलेशिया के जोहोर दारूल ताजिम के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

पहले हाफ में दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी। जोहोर दारूल ताजिम ने हालांकि दूसरे हाफ में स्थानापन्न शाफिक रहीम (70वें मनिट), सैफी सेली (78वें मिनट) और शाकिर शारी के गोलों की मदद से अपने सभी मैचों में जीत के रिकार्ड को बरकरार रखा। ग्रुप एच में बेंगलुरू की टीम नौ अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। मलेशियाई टीम ने अपने सभी छह मैच जीतकर 18 अंक जुटाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़