वालीबॉल खिलाड़ी आयुष ने डोपिंग प्रतिबंध की सजा पूरी की

Teenage volleyball player Ayush set for return after serving 1 year dope ban
[email protected] । Jul 28 2018 12:14PM

हरियाणा के किशोर वालीबॉल खिलाड़ी आयुष ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की एक साल के निलंबन की सजा पूरी कर ली है और अब वह प्रतिस्पर्धी खेल में हिस्सा ले सकता है।

नयी दिल्ली। हरियाणा के किशोर वालीबॉल खिलाड़ी आयुष ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की एक साल के निलंबन की सजा पूरी कर ली है और अब वह प्रतिस्पर्धी खेल में हिस्सा ले सकता है। हरियाणा के इस खिलाड़ी की उम्र अभी 18 साल से कम है जिसे प्रतियोगिता से बाहर मिथानडाईइनोन नामक प्रतिबंधित पदार्थ लेने का दोषी पाया गया था। जिसके बाद नाडा की डोपिंग रोधी अपीली पैनल ने उसे पिछले साल 28 अगस्त को निलंबन थमाया था जो पांच मई 2017 से प्रभावी था।

नाडा के एक सूत्र ने कहा, ‘‘आयुष ने अपनी सजा पूरी कर ली है और अब वह प्रतिस्पर्धी वालीबॉल में वापसी कर सकता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़