खिलाड़ियों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित हो: तेंदुलकर

Tendulkar shares his ''unheard speech'', calls for financial security in sports

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राज्य सभा के अपने पहले भाषण में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के वित्तीय सुरक्षा का मुद्दा उठाना चाहते थे लेकिन सदन में हंगामें के कारण वह ऐसा नहीं कर सके।

नयी दिल्ली। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राज्य सभा के अपने पहले भाषण में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के वित्तीय सुरक्षा का मुद्दा उठाना चाहते थे लेकिन सदन में हंगामें के कारण वह ऐसा नहीं कर सके। सदन में बोलने का मौका नहीं मिलने के बाद तेंदुलकर ने फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंच से अपने विचार साझा किये। तेंदुलकर ने कहा, ‘‘जब कोई खिलाड़ी सिर्फ खेल को अपने करियर के तौर पर चुनता है तो उसके सामने हमेशा वित्तीय सुरक्षा की चुनौती होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पता है कि सरकार विभिन्न संस्थानों की मदद से खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराती है और उनका समर्थन करती है जिसकी हम सब तारीफ करते है।’’ भारत रत्न से सम्मानीत से इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘लेकिन बहुत सारे राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर के संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के पास कोई स्थायी रोजगार नहीं है। उनकी वित्तीय स्थिति को स्थिर करने के साथ हमें उनके दिमाग का उपयोग भी करना होगा। उनके कौशल और खेल के प्रति जुनून का इस्तेमाल भविष्य के खिलाड़ियों को कोचिंग देने के लिये किया जा सकता है।’’

तेंदुलकर ने पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना (सीजीएचएस) में शामिल करने की मांग की थी। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के हाकी खिलाड़ी झारखंड के नाउरी मुंडू का उद्हारण देते हुये कहा कि वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिये शिक्षण कार्य करने के साथ खेत का भी काम करते है। ऐसी ही कहानी 2011 एथेंस विशेष ओलंपिक में पदक जीतने वाली सीता साहू की है जो गोलगप्पे बेचती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें कोई ऐसी संस्था बनाने की जरूरत है जिसके तहत इन खिलाड़ियों से स्कूलों में प्रशिक्षण दिलवाने और कम उम्र में सही प्रतिभा की तलाश करवाने की जरूरत है। ये खिलाड़ी समाज को काफी कुछ दे सकते हैं।’’

तेंदुलकर ने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिये स्वास्थ्य बीमा की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि हमारे राष्ट्रीय स्तर के सभी खिलाड़ियों के पास स्वास्थ्य बीमा हो। जिस तरह की परेशानियों का सामना हाकी के महान खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद को उनके आखिरी दिनों में करना पड़ा था वैसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति किसी दूसरे खिलाड़ी को न झेलना पड़ी।'

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़