डेथ ओवरों में थंपी के यार्कर ने अंतर पैदा किया: सितांशु कोटक
[email protected] । Apr 22 2017 5:03PM
सहायक कोच सितांशु कोटक ने आईपीएल में अपनी टीम की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आसान जीत के बाद कहा कि केरल के उदीयमान तेज गेंदबाज बासिल थंपी ने डेथ ओवरों में लगातार अच्छी यार्कर फेंककर अंतर पैदा किया।
कोलकाता। गुजरात लायंस के सहायक कोच सितांशु कोटक ने आईपीएल में अपनी टीम की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आसान जीत के बाद कहा कि केरल के उदीयमान तेज गेंदबाज बासिल थंपी ने डेथ ओवरों में लगातार अच्छी यार्कर फेंककर अंतर पैदा किया। गुजरात की टीम ने शुक्रवार रात मेजबान केकेआर को चार विकेट से हराया।
कोटक ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह हमारे लिए करो या मरो का मुकाबला था और इसमें डेथ ओवरों यार्कर फेंकना महत्वपूर्ण था। हमारे पास इसे जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। इस विकेट पर हमें पता था कि वह (थंपी) हर गेंद यार्कर फेंक सकता है और उसने कुछ धीमी गेंद भी फेंकी।’’ उन्होंने कहा, ''(सुरेश) रैना ने भी दो ओवर में सिर्फ 11 रन देकर एक विकेट चटकाते हुए शानदार काम किया।''
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़