युवराज के संन्यास पर बोले तेंदुलकर, आपने क्रिकेट के लिए जो किया उसके लिए शुक्रिया

thanks-for-all-that-you-have-done-for-cricket-sachin-tendulkar-tells-yuvraj-singh
[email protected] । Jun 10 2019 7:41PM

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि युवराज आपका करियर बहुत ही शानदार रहा। जब भी टीम को जरूरत हुई आप चैम्पियन की तरह खेले।

मुंबई। क्रिकेट के मैदान से लेकर कैंसर से जंग जीतने और फिर खेल के मैदान पर वापसी करने के दौरान युवराज सिंह के प्रेरणा के स्रोत रहे सचिन तेंदुलकर ने उनके संन्यास पर खेल को दिये योगदान के लिए शुक्रिया किया। अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान ज्यादातर समय तक तेंदुलकर के साथ ड्रेसिंग रूम को साझा करने वाले युवराज ने सोमवार को यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। संन्यास के बाद खेल जगत ने उनके योगदान की सराहना की जिसमें तेंदुलकर भी शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: कैंसर को मात देने वाले युवराज सिंह के करियर की ये हैं सर्वश्रेष्ठ पारियां

उन्होंने ट्वीट किया कि युवराज आपका करियर बहुत ही शानदार रहा। जब भी टीम को जरूरत हुई आप चैम्पियन की तरह खेले। मैदान के अंदर और बाहर आपने जो जीवटता दिखायी वह कमाल की थी। आपको दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं और आप ने क्रिकेट के लिए जो भी किया उसके लिए शुक्रिया। तेंदुलकर और युवराज की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। भारत 2011 में जब विश्व चैम्पियन बना था तब युवराज ने उन्हें कंधे पर बैठाकर मैदान का चक्कर काटा था। इसके बाद जब युवराज के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला तब तेंदुलकर उनसे मिलने लंदन गये और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़