मेरे देशवासियों का सहयोग ही मेरी ऊर्जा है: राशिद खान

[email protected] । Apr 29 2017 5:28PM

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि पूरा देश इंडियन प्रीमियर लीग देख रहा है और उनके देशवासियों का समर्थन ही उन्हें बेहतर प्रदर्शन की ऊर्जा दे रहा है।

मोहाली। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि पूरा देश इंडियन प्रीमियर लीग देख रहा है और उनके देशवासियों का समर्थन ही उन्हें बेहतर प्रदर्शन की ऊर्जा दे रहा है। अठारह बरस के राशिद ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिये कल चार ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया जिससे उनकी टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रन से हराया। मैच के बाद राशिद ने कहा, ''पूरा अफगानिस्तान आईपीएल देख रहा है। जिस तरह से वे मेरी और मोहम्मद नबी की हौसलाअफजाई कर रहे हैं, वह अद्भुत है। देशवासियों की दुआओं से मुझे मदद मिली है। सभी मेरे लिये दुआ कर रहे हैं जिससे मुझे ऊर्जा मिलती है।’’ 

अफगान क्रिकेट के लिये उनका प्रदर्शन कितना मायने रखता है, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘यह काफी मायने रखता है क्योंकि इस मुकाम पर आकर यहां ऐसे प्रदर्शन से अफगानिस्तान में काफी सकारात्मक संदेश जायेगा।’’ उन्होंने कहा, ''अफगानिस्तान के युवाओं के लिये मेरा पैगाम है कि कड़ी मेहनत करो। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप एसोसिएट टीम हो या कोई और, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो तो कामयाबी खुद ब खुद कदम चूमेगी।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़