मेरे खिलाफ बदसलूकी की कोई शिकायत नहीं: विजय गोयल

[email protected] । Aug 12 2016 5:54PM

खेलमंत्री विजय गोयल ने उनके काफिले के खिलाफ आयोजन समिति द्वारा लगाये गए दुर्व्यवहार के आरोपों का खंडन करते हुए आज कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

रियो डि जिनेरियो। खेलमंत्री विजय गोयल ने उनके काफिले के खिलाफ आयोजन समिति द्वारा लगाये गए दुर्व्यवहार के आरोपों का खंडन करते हुए आज कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। रियो ओलंपिक 2016 की आयोजन समिति की उपमहाद्वीपीय मैनेजर सारा पीटरसन ने कल भारत के दल प्रमुख राकेश गुप्ता को लिखे पत्र में बदसलूकी के कारण गोयल का मान्यता पत्र रद्द करने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि गोयल अपने काफिले के साथ आयोजन स्थलों में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे जबकि उनके पास वैध पास भी नहीं थे। गोयल ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि किसने पत्र लिखा और उसका पद क्या है। दल प्रमुख को भेजे पत्र में कहा गया है कि हमारे स्टाफ के सदस्यों को लेकर बदसलूकी के कुछ मसले हैं। मुझे इसके बारे में नहीं पता और मेरे खिलाफ कुछ नहीं लिखा है। पत्र में खेलमंत्री के खिलाफ कुछ नहीं लिखा गया है।’’ यह पूछने पर कि उन्होंने जबरन हाकी एरिना में घुसने की कोशिश की, उन्होंने कहा, ''वालिंटियर उन्हें लेकर गए थे वरना वह कैसे जा पाते। मैं अपने आप नहीं गया था। अगली बार से मैं आयोजन समिति द्वारा दिया गया अपग्रेडेड पास लेकर जाऊंगा।

गोयल ने कहा, ''मैं टीम की हौसलाअफजाई के लिये ही हाकी पिच पर गया था। यह कोई अपराध नहीं है। हम यहां अपनी टीम की हौसलाअफजाई के लिये आये हैं। पहले उन्होंने पास मांगा और अगली बार मैं अपने पास के साथ गया था।’’ गोयल ने कहा कि दल प्रमुख तक मामला ले जाने से पहले कुछ बातें मौखिक रूप से बता देनी चाहिये। उन्होंने कहा, ''उन्हें मौखिक रूप से बताना चाहिये था। हमें कुछ बताया नहीं गया और सीधे दल प्रमुख को लिख दिया। भाषा की बड़ी समस्या है। शायद उसकी वजह से गलतफहमी हो गई।’’ गोयल ने कहा, ''खेलमंत्री के खिलाफ कुछ नहीं है और यदि स्टाफ के कारण कोई मसला है तो मुझे नहीं पता। यदि मुझे बताया जायेगा तो मैं कुछ कर सकूंगा।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़