लोकेश राहुल की तकनीक में कोई कमी नहीं, नजरिये में बदलाव की जरूरत: बांगड़

there-is-no-shortage-of-lokesh-rahul-s-technique-need-for-change-in-perspective-bangar
[email protected] । Oct 14 2018 10:12AM

हमारे लिये, वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी रहा है। इसलिये जब ऐसा खराब दौर आता है तो ऐसे में मेरा और टीम का मानना है कि वह ज्यादा चीजों के बारे में नहीं सोचे।’’

 हैदराबाद। भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की खराब फार्म पिछले कुछ समय से टीम के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है लेकिन टीम प्रबंधन लगातार उनका बचाव कर रहा है जिसमें बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने यहां शनिवार को कहा कि उनकी तकनीक में कोई खामी नहीं है। बल्लेबाजी के लिए आसान मानी जा रही हैदराबाद की पिच पर कर्नाटक का यह बल्लेबाज 25 गेंद में महज चार रन बनाकर आउट हो गया। क्रीज पर उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे पृथ्वी साव पूर तरह सहज दिखाई दिये।

बांगड़ से जब पूछा गया कि क्या राहुल बल्लेबाजी करते समय जरूरत से ज्यादा सोच रहे तो उन्होंने विस्तार से बताया कि उन्हें उनकी मौजूदा खराब फार्म के बारे में क्या लगता है। उन्होंने कहा, ‘‘ इस समय कई तरह की बातें की जा रही और ऐसे में आपको खुद की तकनीक के बारे में संशय करने लगते हो। हमारे लिये, वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी रहा है। इसलिये जब ऐसा खराब दौर आता है तो ऐसे में मेरा और टीम का मानना है कि वह ज्यादा चीजों के बारे में नहीं सोचे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा कई बार हो सकता है जब आप खुद की क्षमता और तकनीक पर पर संदेह करने लगते हो, इसलिए मुझे यह सुनिश्चित करना होता है कि ‘हां, आपकी तकनीक सही है। शायद आपको अपने नजरिये में बदलाव या बल्लेबाजी योजना पर थोड़ा सा काम करने की जरूरत है। ’’ बांगड़ हालांकि यह नहीं बता सके कि भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला खेलेगी और एडिलेड में खेले जाने वाले पहले मैच में राहुल का बल्ला नहीं चला तो क्या टीम के अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को बिना किसी अनुभव के मौका दिया जाएगा? उन्होंने कहा, ‘‘ आपको खिलाड़ियों का आकलन करना होता है। आपको भविष्य पर भी नजर रखनी होती है। उन्होंने विदेशों में और मुश्किल हालात में भारत के लिए रन बनाये है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़