यह जीत दौरे में सबसे अधिक संपूर्ण प्रदर्शन से मिली: मोर्गन

[email protected] । Jan 27 2017 11:43AM

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि पहले टी20 मैच में टीम ने इस पूरे दौरे में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे वह भारत को सात विकेट से हराने में सफल रही।

कानपुर। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि पहले टी20 मैच में टीम ने इस पूरे दौरे में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे वह भारत को सात विकेट से हराने में सफल रही। मोर्गन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह काफी हद तक संपूर्ण प्रदर्शन था। पहले हमने टास जीता और क्षेत्ररक्षण किया। गेंदबाजों पर थोड़ा दबाव था लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। टाइमल मिल्स और क्रिस जोर्डन ने दिखाया कि उन्हें टीम में क्यों लिया गया है। उन्होंने बेजोड़ प्रदर्शन किया। मोईन अली ने बीच के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की।’’ 

उन्होंने कहा कि आठवें ओवर में विराट कोहली का विकेट हासिल करना मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। मोर्गन ने कहा, ‘‘विराट को आउट करना अहम रहा। गेंदबाजों ने शानदार भूमिका निभायी। उन्हें रनों के लिये जूझना पड़ा जो हमारे लिये अच्छा संकेत है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़