थामस कप नहीं खेलेंगे के. श्रीकांत
[email protected] । May 7 2016 5:53PM
रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत 15 मई को चीन में शुरू हो रहा बीडब्ल्यूएफ थामस कप नहीं खेलेंगे।
नयी दिल्ली। रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत 15 मई को चीन में शुरू हो रहा बीडब्ल्यूएफ थामस कप नहीं खेलेंगे। श्रीकांत ने कहा, ''मैं नहीं खेल रहा हूं। मुझे इंडोनेशिया ओपन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था लिहाजा उस व्यस्त कार्यक्रम के बाद मुझे ब्रेक की जरूरत है ताकि ओलंपिक की तैयारी शुरू कर सकूं।’’
श्रीकांत की गैर मौजूदगी में अब दारोमदार अजय जयराम और एच एस प्रणय पर होगा। टीम में बी साई प्रणीत और समीर वर्मा भी शामिल हैं। तीन एकल और दो युगल खिलाड़ी भी थामस कप खेलेंगे। युगल में भारतीय चुनौती की अगुवाई मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी करेंगे जो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं। भारत को ग्रुप बी में इंडोनेशिया, हांगकांग और थाईलैंड के साथ रखा गया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़