आईएसएसएफ विश्व कप में भाग लेने आये तीन निशानेबाज कोरोना संक्रमित

 ISSF World Cup

यहां चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में भाग ले रहे तीन निशानेबाज कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। यहां चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में भाग ले रहे तीन निशानेबाज कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। तीनों निशानेबाज टीम होटल में पृथकवास पर हैं। उनके साथ कमरा साझा कर रहे निशानेबाजों को भी कोरोना जांच के बाद पृथकवास पर रखा गया है। उनकी जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें: New Zealand VS Bangladesh: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया

एक सूत्र ने कहा कि इन तीन निशानेबाजों में से दो भारतीय हैं। टूर्नामेंट के लिये टीमों के आने के बाद से अब तक चार निशानेबाज संक्रमित पाये गए हैं। इससे पहले गुरूवार को एक शीर्ष अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज संक्रमित पाया गया था जिसे अस्पताल भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़