न्यूयार्क के नैस्डेक बिलबोर्ड पर आने वाला देश का पहला फुटबॉल क्लब बना मोहन बागान , देखिए तस्वीरें

mohan bagan

मोहन बागान नैस्डेक बिलबोर्ड पर आने वाला देश का पहला फुटबॉल क्लब बना।मोहन बागान के शीर्ष अधिकारी देबाशीष दत्ता ने कहा, ‘‘मोहन बागान के सभी प्रशंसकों और समर्थकों के लिये यह बहुत गर्व की बात है। इससे क्लब के कद का पता चलता है।

कोलकाता। भारत का प्राचीन फुटबॉल क्लब मोहन बागान बुधवार को दुनिया भर में छा गया जब वह न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर पर नैस्डेक बिलबोर्ड पर आने वाला देश का पहला क्लब बना। यह ‘मोहन बागान दिवस’ के मौके पर हुआ जो हर साल 29 जुलाई को टीम की 1911 में ईस्ट यार्कशर रेजीमेंट को हराकर मशहूर आईएफए शील्ड खिताबी जीत का जश्न मनाने के लिये मनाया जाता है। इस तरह मोहन बागान 2-1 से मिली जीत से टूर्नामेंट में ब्रिटिश दबदबे को खत्म करने वाला पहला भारतीय क्लब बन गया था। वर्ष 1889 में स्थापित 131 साल पुराने क्लब के दुनिया भर में समर्थकों की कोई कमी नहीं है लेकिन अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज का इसके प्रतीक चिन्ह और इसके रंगों को अपने बिलबोर्ड पर लगाना काफी विशेष महत्व रखता है।

इसे भी पढ़ें: CAS ने यूरो प्रतिबंध हटाने के दौरान मैनचेस्टर सिटी को लगाई थी फटकार

मोहन बागान के शीर्ष अधिकारी देबाशीष दत्ता ने कहा, ‘‘मोहन बागान के सभी प्रशंसकों और समर्थकों के लिये यह बहुत गर्व की बात है। इससे क्लब के कद का पता चलता है। भारतीय खेलों में कोई भी क्लब इस तरह के मुकाम पर नहीं पहुंचा, इसलिये यह बहुत ही महत्व रखता है जो बहुत अलग है। ’’ क्लब ने पहले ट्वीट किया था, ‘‘नैस्डेक की फोटो इस बात की तस्दीक है कि मोहन बागान एक अलग ही लीग में शामिल है। मोहन बागान के लिये काफी बड़ा दिन। हैप्पी मोहन बागान डे मैराइनर्स।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़