हवा से निबटने के लिये पहाड़ों में शूटिंग रेंज बनाने होंगे: पावेल
![](https://images.prabhasakshi.com/2016/8/2016_8$largeimg11_Aug_2016_114321843.jpg)
जीतू राय के रूसी कोच स्मिरनोव पावेल ने कहा कि इस खिलाड़ी की ओलंपिक पदक जीतने की उम्मीदों पर हवाओं ने पानी फेरा और भविष्य में अच्छे परिणाम हासिल करने के लिये पहाड़ों में हवादार परिस्थितियों में शूटिंग रेंज स्थापित करने चाहिए।
रियो डि जिनेरियो। भारतीय निशानेबाज जीतू राय के रूसी कोच स्मिरनोव पावेल ने कहा कि इस खिलाड़ी की ओलंपिक पदक जीतने की उम्मीदों पर हवाओं ने पानी फेरा और भविष्य में अच्छे परिणाम हासिल करने के लिये पहाड़ों में हवादार परिस्थितियों में शूटिंग रेंज स्थापित करने चाहिए। कोच को मउ स्थित आर्मी मार्क्समैन यूनिट ने नियुक्त किया है। पावेल ने राय के 50 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंचने से नाकाम रहने बाद कहा, ‘‘हम आखिर में कुछ अंकों से क्वालीफाई करने से चूक गये लेकिन यही निशानेबाजी है।’’
हवा के कारण सभी 41 निशानेबाजों को परेशानी हुई और पावेल कहा, ‘‘हमारे पास ऐसी हवादार परिस्थितियों वाले निशानेबाजी रेंज नहीं है। मैं लंबे समय से पहाड़ों में रेंज बनाने के लिये कह रहा हूं जहां काफी हवा हो लेकिन अब मुझे लगता है कि समय आ गया है। हमारे निशानेबाजों के चुनौती का सामना करने के लिये तैयार रहना चाहिए।’’ राय ने भी उनकी हां में हां मिलायी। उन्होंने कहा, ‘‘स्वदेश में हमारे पास इस तरह की परिस्थितियां नहीं हैं। मैंने पहले यहां अभ्यास किया था लेकिन इस बार बहुत अधिक हवा चल रही थी। यहां तक कि रेंज के अंदर भी हवा चल रही थी। ऐसे में लक्ष्य साधना मुश्किल हो रहा था।''
अन्य न्यूज़