Tokyo Olympic Highlights Day 6: महिलाओं का रहा दबदबा, भारत दो और मेडल जीतने के करीब पहुंचा

tokyo olympic highlights day 6

टोक्यो ओलंपिक का आज छठा दिन था। ओलंपिक के छठे दिन भी महिलाओं ने अपना दबदबा बनाए रखा। मुक्केबाज पूजा रानी और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का 88 साल की उम्र में निधन हो गया।

टोक्यो ओलंपिक का आज छठा दिन था। ओलंपिक के छठे दिन भी महिलाओं ने अपना दबदबा बनाए रखा। मुक्केबाज पूजा रानी और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का 88 साल की उम्र में निधन हो गया।

पीवी सिंधु ने मेडल की ओर बढ़ाया एक और कदम, चियुंग को सीधे गेम में हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने बुधवार को यहां ग्रुप जे में हांगकांग की एनवाई चियुंग को हराकर तोक्यो ओलंपिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने दुनिया की 34वें नंबर की खिलाड़ी चियुंग को 35 मिनट चले मुकाबले में 21-9 21-16 से हराकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया।

टोक्यो ओलंपिक: दीपिका कुमारी ने अमेरिकी खिलाड़ी को हराकर तीसरे दौर में बनाई जगह, राय और जाधव बाहर 

 दीपिका कुमारी ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करते हुए बुधवार को यहां टोक्यो ओलंपिक की तीरंदाजी प्रतियोगिता की व्यक्तिगत स्पर्धा के तीसरे दौर में जगह बनायी लेकिन तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव दूसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रहे। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी दीपिका को भी युमेनोशिमा पार्क पर चल रही हवाओं से सामंजस्य बिठाने में परेशानी हुई।

मुक्केबाज पूजा रानी तोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में, इचरक चाएब को 5-0 से हराया 

भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी (75 किग्रा) ने बुधवार को यहां ओलंपिक खेलों में पदार्पण करते हुए शुरूआती मुकाबले में अल्जीरिया की इचरक चाएब को 5-0 से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। तीस साल की भारतीय ने पूरे मुकाबले के दौरान अपने से 10 साल जूनियर प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा बनाये रखा। 

तीरंदाज दीपिका आसानी से दूसरे दौर में, भूटान की कर्मा को आसानी से हराया 

भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद बुधवार को यहां भूटान की कर्मा को आसानी से 0-6 से हराकर टोक्यो ओलंपिक की महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया। विश्व की शीर्ष तीरंदाज दीपिका बेहद शांतचित नजर आयी और उन्होंने अपने तीर चलाने में थोड़ा समय लिया।

तोक्यो ओलंपिक 2020: आर्चर प्रवीण जाधव अगले दौर में पहुंचे, रूस को 6-0 से दी शिकस्त 

भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव ने अपने खेल में निरंतरता बनाये रखकर तोक्यो ओलंपिक की तीरंदाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में बुधवार को यहां रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के गालसन बजारझापोव को 6-0 से करारी शिकस्त दी। 

अर्जेंटीना से होगा भारतीय पुरुष हॉकी टीम का कड़ा मुकाबला, क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने उतरेगी टीम 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम गुरुवार को यहां मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना की कड़ी चुनौती से पार पाकर तोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी। विश्व में चौथे नंबर के भारत ने अभी तक तीन मैचों में दो जीत दर्ज की हैं और वह पूल ए में दूसरे स्थान पर है। 

अमेरिका की कैटी लेडेस्की ने महिलाओं की 1500 मीटर तैराकी में जीता गोल्ड 

अमेरिका की कैटी लेडेस्की ने हमवतन एरिका सुलिवान की कड़ी चुनौती से पार पाकर बुधवार को यहां टोक्यो ओलंपिक खेलों की तैराकी प्रतियोगिता में महिलाओं की 1500 मीटर फ्री स्टाइल का स्वर्ण पदक जीता। लेडेस्की ने शुरू से बढ़त बना ली थी लेकिन आखिर में सुलिवान ने उन्हें कड़ी चुनौती दी।

Tokyo Olympic: फाबियो फोगनिनी के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद दानिल मेदवेदेव ने कहा, 'मैं मर सकता हूं' 

 रुस ओलंपिक समिति (आरओसी) के दानिल मेदवेदेव को पुरुष एकल टेनिस में इटली के फाबियो फोगनिनी के खिलाफ जीत के दौरान बुधवार को यहां तेज गर्मी और उमस के कारण जूझना पड़ा। मेदवेदेव ने मुकाबले के दौरान दो मेडिकल टाइम आउट लिए और एक बार उनके ट्रेनर को कोर्ट पर आना पड़ा। वह अंकों के बीच में अपने रैकेट के सहारे आराम करते दिखे। 

चोट नहीं इस कारण से टीम फाइनल्स से बाहर हुई ओलंपिक चैंपियन सिमोन बिल्स! 

ओलंपिक चैम्पियन जिम्नास्ट सिमोन बिलेस वॉल्ट के दौरान चोट लगने से तोक्यो ओलंपिक टीम फाइनल्स से बाहर हो गए। अमेरिका की 24 वर्ष की स्टार जिम्नास्ट को इस खेल की सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है। वह वॉल्ट के दौरान कूदने के बाद एक ट्रेनर से टकरा गई। इसके बाद टीम डॉक्टर के साथ प्रतिस्पर्धा स्थल से चली गई।

भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस 

दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी का बुधवार को यहां निधन हो गया। वह 1956 में अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले पहले  भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थे। नाटेकर 88 बरस के थे। अपने करियर में 100 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाले नाटेकर उम्र संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे।

भारतीय महिला हॉकी लगातार तीसरा लीग मैच हारी, ब्रिटेन ने 4-1 से दी मात

 भारतीय महिला हॉकी टीम को दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद धीमी शुरुआत का खामियाजा ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-4 की हार के साथ भुगतना पड़ा जो तोक्यो ओलंपिक की महिला हॉकी स्पर्धा के पूल ए में उसकी लगातार तीसरी हार है।

तीरंदाज तरुणदीप राय ‘शूट ऑफ’ में हारकर ओलंपिक से बाहर

भारत के अनुभवी तीरंदाज तरुणदीप राय अपनी बढ़त का फायदा उठाने में नाकाम रहे और तोक्यो ओलंपिक खेलों में पुरुषों के व्यक्तिगत वर्ग के दूसरे दौर में बुधवार को यहां अपने से कम रैंकिंग के इजराइली खिलाड़ी इताय शैनी से ‘शूट ऑफ’ में 5-6 से हार गये।

फाइनल में नहीं पहुंच पाये नौकाचालक अर्जुन और अरविंद 

भारतीय नौकाचालक अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह बुधवार को यहां दूसरे सेमीफाइनल में छठे और आखिरी स्थान पर रहकर नौकायन के पुरुषों के लाइटवेट डबल स्कल्स के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।

पीवी सिंधु ने मेडल की ओर बढ़ाया एक और कदम, चियुंग को सीधे गेम में हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने बुधवार को यहां ग्रुप जे में हांगकांग की एनवाई चियुंग को हराकर तोक्यो ओलंपिक की महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू ने दुनिया की 34वें नंबर की खिलाड़ी चियुंग को 35 मिनट चले मुकाबले में 21-9 21-16 से हराकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया।

गुरुवार (29-7-2021) को होने वाले भारत के मुकाबले

तीरंदाजी- महिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64, राउंड ऑफ 32

तीरंदाजी- पुरुषों का व्यक्तिगत राउंड 64, राउंड ऑफ 32

गोल्फ - पुरुषों का व्यक्तिगत राउंड वन - 4:00 बजे के बाद

सेलिंग - पुरुषों की लेजर हीट

सेलिंग - महिला लेजर रेडियल हीट

बैडमिंटन – महिला एकल राउंड ऑफ़ १६ - ५:३०

बैडमिंटन – पुरुष युगल क्वार्टर फ़ाइनल – 5:30

निशानेबाजी - महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल सटीक योग्यता - 5:30

हॉकी - पुरुष बनाम अर्जेंटीना - 6.00

रोइंग – पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स फ़ाइनल – 6:20

टेबल टेनिस - महिला एकल सेमीफाइनल - 7:30

बॉक्सिंग – मेन्स सुपरहैवीवेट राउंड ऑफ़ 16 – सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन (जमैका) 8:48

टेबल टेनिस - पुरुष एकल सेमीफाइनल - 11:30

बैडमिंटन – पुरुष एकल राउंड ऑफ़ १६-१३:३०

जिम्नास्टिक - महिलाओं का ऑल-अराउंड फ़ाइनल - 16:20

टेबल टेनिस - महिला एकल कांस्य मैच - 16:30

तैरना - पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई हीट - 16:20

टेबल टेनिस - महिला एकल फाइनल - 17:30 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़