PM मोदी ने टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शामिल भारतीय एथलीटों का खड़े होकर बढ़ाया उत्साह

Narendra Modi

महामारी की वजह से कम खिलाड़ियों के साथ भारतीय दल ने 21वें नंबर पर मार्च पास्ट किया। इस दौरान पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था।

टोक्यो। एक साल से भी अधिक समय से दुनिया को अपनी गिरफ्त में लेने वाली कोविड-19 महामारी के भय के बीच 32वें ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर भारतीय एथलीटों का हौसला बढ़ाया। आपको बता दें कि दर्शकों के बिना आयोजित किये जा रहे टोक्यो ओलंपिक 2020 के उद्घाटन समारोह के मार्च पास्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 

इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलपिंक में कोरिया की चुनौती से निपटेंगे भारतीय तीरंदाज!

महामारी की वजह से कम खिलाड़ियों के साथ भारतीय दल ने 21वें नंबर पर मार्च पास्ट किया। इस दौरान पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। जब भारतीय दल का नंबर आया उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर उनका उत्साह बढ़ाया। समाचार एजेंसी एएनआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो साझा किया। 

इसे भी पढ़ें: जापानी कलाकारों ने 200 देशों के ध्वज को एनिमेटेड समुराई में किया पेश, यहां देखें भारत का ध्वज 

हैशटैग टोक्यो ओलंपिक के साथ समाचार एजेंसी ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान भारतीय दल के प्रवेश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर दल का उत्साह बढ़ाया। आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत के 127 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि महामारी की वजह से केवल 20 खिलाड़ियों ने ही उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़