टाम मूडी ने सनराइजर्स के शीर्षक्रम से कहा, अपना नैसर्गिक खेल खेलो
![Tom Moody says Sunrisers Hyderabad will be ready with plans for Chris Gayle, KL Rahul Tom Moody says Sunrisers Hyderabad will be ready with plans for Chris Gayle, KL Rahul](https://images.prabhasakshi.com/2018/4/_650x_2018041909542299.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टाम मूडी ने इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने मुकाबले से पहले अपने शीर्षक्रम बल्लेबाजों से कहा कि वे अपना नैसर्गिक खेल दिखायें।
मोहाली। सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टाम मूडी ने इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने मुकाबले से पहले अपने शीर्षक्रम बल्लेबाजों से कहा कि वे अपना नैसर्गिक खेल दिखायें। मूडी ने कहा, ''अपने शीर्ष क्रम को मैंने संदेश दिया है कि अपना नैसर्गिक खेल खेलो।’’ क्रिस गेल और लोकेश राहुल शानदार फार्म में हैं। मूडी से जब पूछा गया कि उनकी टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों को रोकने के लिये कोई विशेष रणनीति बनायी है तो उन्होंने कहा, ‘‘हमने सिर्फ इन्हीं दो खिलाड़ियों पर नहीं बल्कि सभी के बारे में चर्चा की, हर खिलाड़ी के पास किंग्स के लिये खेलने का मौका है। हर टीम के पास खतरनाक खिलाड़ी होते हैं।''
अपने शीर्ष क्रम बल्लेबाजों को दिये संदेश के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैंने टूर्नामेंट के शुरू में यह कहा था जब यह स्पष्ट हो गया था कि डेविड वार्नर इस साल हमारे अभियान का हिस्सा नहीं होने वाले। किसी का भी वार्नर की तरह खेलने की कोशिश करने का कोई फायदा नहीं है।’’
अन्य न्यूज़