सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में खेलेंगी शीर्ष भारतीय खिलाड़ी

top-indian-players-to-play-in-senior-womens-hockey-championship
[email protected] । Feb 7 2019 5:48PM

भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी यहां शुक्रवार से शुरू हो रही नौवी सीनियर राष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप में अपनी अपनी प्रादेशिक ईकाइयों और नियोक्ताओं के लिये खेलेगी।

हिसार। भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी यहां शुक्रवार से शुरू हो रही नौवी सीनियर राष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप में अपनी अपनी प्रादेशिक ईकाइयों और नियोक्ताओं के लिये खेलेगी। गुरजीत कौर, दीप ग्रेस इक्का, सुशीला चानू, नवनीत कौर, नवजोत कौर, अनुपा बारला और वंदना कटारिया उन शीर्ष सितारों में से हैं जो रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के लिये खेलेंगी। हाकी इंडिया के हाई परफार्मेंस निदेशक डेविड जान ने कहा कि स्पेन के सफल दौरे के बाद खिलाड़ियों के लिये राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के जरिये लय को कायम रखना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: चोट से वापसी करते हुए मीराबाई चानू ने जीता स्वर्ण पदक

आरएसपीबी अपने अभियान का आगाज पूल ए में हाकी राजस्थान के खिलाफ करेगा। पूल ए में हाकी कर्नाटक, हाकी ओडिशा, हाकी कुर्ग हैं जबकि पूल बी में पिछले साल की उपविजेता हाकी मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश हाकी अकादमी, हाकी गंगपुर ओडिशा, छत्तीसगढ हाकी, हाकी भोपाल होंगे। पूल सी में हाकी हरियाणा, हाकी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश हाकी, हाकी हिमाचल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल हैं जबकि पूल डी में हाकी झारखंड, हाकी पंजाब, तमिलनाडु हाकी, भारतीय यूनिवर्सिटी संघ और केरल हाकी हैं। पूल की शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी जबकि सेमीफाइनल और फाइनल क्रमश: 17 और 18 फरवरी को खेले जायेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़