बोल्ट के छह विकेट से श्रीलंका सस्ते में ढेर, न्यूजीलैंड ने कसा शिकंजा

trent-boult-takes-six-wickets-in-15-balls-against-sri-lanka
[email protected] । Dec 27 2018 10:42AM

ट्रेंट बोल्ट ने श्रीलंका के खिलाफ महज 15 गेंद में 6 विकेट हासिल किए। बोल्ट की इस तूफानी गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने शिकंजा कस दिया है।

क्राइस्टचर्च। ट्रेंट बोल्ट के छह विकेट की मदद से वापसी करने वाले न्यूजीलैंड ने जीत रावल और टॉम लैथम के बीच शतकीय भागीदारी से श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां अपना पलड़ा भारी कर दिया। न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन चाय के विश्राम तक बिना किसी नुकसान के 117 रन बनाये हैं और उसकी कुल बढ़त 191 रन की हो गयी है। चाय काल के समय रावल 72 और लैथम 40 रन पर खेल रहे थे।

इसे भी पढ़ें: पुजारा ने जड़ा टेस्ट करियर का 17वां शतक, भारत की स्थिति मजबूत

न्यूजीलैंड के पहली पारी के 178 रन के जवाब में श्रीलंका ने सुबह अपनी पारी चार विकेट पर 88 रन से आगे बढ़ायी लेकिन बोल्ट (30 रन देकर छह विकेट) ने 15 गेंद और चार रन के अंदर छह विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। श्रीलंका की टीम 104 रन पर ढेर हो गयी। उसने आखिरी छह विकेट दस रन के अंदर गंवाये। बोल्ट ने रोशन सिल्वा (21) को तीसरे स्लिप में टिम साउथी के हाथों कैच कराया और इसके बाद श्रीलंकाई पारी समेटने में देर नहीं लगायी। साउथी (35 रन देकर तीन विकेट) ने अपने तीनों विकेट कल लिये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़