राष्ट्रमंडल टीम से बाहर होंगे सौम्यजीत घोष, निलंबन भी तय

TT player Soumyajit Ghosh booked for rape, likely to be suspended
[email protected] । Mar 22 2018 6:02PM

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने कहा कि बलात्कार के आरोप झेल रहे पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन सौम्यजीत घोष राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय टीम से बाहर होंगे और उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है।

नयी दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने कहा कि बलात्कार के आरोप झेल रहे पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन सौम्यजीत घोष राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय टीम से बाहर होंगे और उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है। अठारह बरस की एक महिला ने उत्तरी 24 परगना जिले के बारासात थाने में शिकायत दर्ज कराई है। चौबीस साल के अर्जुन पुरस्कार प्राप्त घोष पर बलात्कार, आपराधिक षडयंत्र, महिला की मर्जी के बिना गर्भपात कराने और धोखेबाजी के आरोप लगाये हैं ।जर्मनी में अभ्यास में जुटे घोष को राष्ट्रीय टीम से बाहर किया जायेगा। महासंघ के सचिव एम पी सिंह ने यह बात कही।

उन्होंने कहा, ''घोष के खिलाफ गंभीर आरोप है। मैने शुक्रवार को कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई है। हमारे पास आगे जांच पूरी होने तक उसे निलंबित करने के अलावा कोई चारा नहीं है। साहिल शेट्टी रिजर्व में है और वह उसका विकल्प होंगे।'' टीम के अन्य सदस्यों में जी सथियान, अचिंत शरत कमल, एंथोनी अमलराज और हरमीत देसाई हैं। भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि टीटीएफआई अगर घोष को बाहर करता है तो सीजीएफ किसी विकल्प को मंजूरी नहीं देगा। उन्होंने कहा,‘‘ मामला अभी आईओए तक नहीं पहुंचा है लेकिन नियम यह है कि किसी खिलाड़ी के चोटिल या बीमार होने पर ही दूसरे को विकल्प के तौर पर टीम में रखा जा सकता है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़