उमेश यादव ने केकेआर के साथ अभ्यास शुरू किया

[email protected] । Apr 11 2017 3:29PM

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कोलकाता नाइटराइडर्स के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया जिससे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 13 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैच से पहले उसके गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिली है।

कोलकाता। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कोलकाता नाइटराइडर्स के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया जिससे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 13 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैच से पहले उसके गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिली है। उमेश को इस मैच में अंकित राजपूत की जगह अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना है। केकेआर ने इस 29 वर्षीय गेंदबाज की अभ्यास करते हुए फोटो ट्वीट की और लिखा है, ‘‘उमेश यादव आईपीएल में शानदार शुरूआत करने के लिये तैयार हैं।’’ उमेश ने ट्वीट करके लिखा है, ‘‘आमी केकेआर। टीम के अभ्यास सत्र में मेरा पहला दिन।’’ 

यह तेज गेंदबाज दाहिने कूल्हे और पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण केकेआर के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाया था। इस बीच सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन की कंधे की चोट फिर से उबर गयी है। वह मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पिछले मैच के दौरान चोटिल हो गये थे। टीम सीईओ वेंकी मैसूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘जो भी लिन को लेकर चिंतित हैं। उनकी पुरानी चोट उबर आयी है। उनका उपचार चल रहा है और केकेआर का दल उनकी देखभाल कर रहा है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़