अपने कौशल के दम पर लंबे समय तक टीम में रहना चाहते हैं उनादकट

Unadkat wants to stay in the team for a long time on his own skill
[email protected] । Mar 11 2018 5:57PM

युवा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा कि टी20 प्रारूप में विविधता एक गेंदबाज की सबसे बड़ी पूंजी होती है और वह भारतीय टीम में लंबे समय तक बने रहने के लिये अपने इस कौशल पर निर्भर हैं।

कोलंबो। युवा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा कि टी20 प्रारूप में विविधता एक गेंदबाज की सबसे बड़ी पूंजी होती है और वह भारतीय टीम में लंबे समय तक बने रहने के लिये अपने इस कौशल पर निर्भर हैं। उनादकट ने आईपीएल समेत घरेलू सर्किट पर लगातार अच्छे प्रदर्शन के बूते भारत की टी20 टीम में जगह बनायी। दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वापसी के बाद से वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनादकट ने निधास ट्राफी में श्रीलंका के खिलाफ भारत के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘इस प्रारूप में एक गेंदबाज के लिये वैरिएशन काफी अहम होती है। आप बल्लेबाजों के दिमाग से खेलने की बात करते हो और आप ऐसा सिर्फ वैरिएशन के बूते ही कर सकते हो।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट में पावरप्ले में बल्लेबाज हमारे खिलाफ कैसे खेल रहे हें। यह हम पर निर्भर करता है कि हम इससे कैसे निपटते हैं और उन्हें हिट नहीं करने देते।’’ सीनियर गेंदबाजों की अनुपस्थिति में उनादकट ने आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के साथ यहां पहले दो मैचों में गेंदबाजी की शुरूआत की। उनादकट ने वाशिंगटन की तारीफ की जिन्होंने शुरूआती ओवरों में शानदार काम किया।उनादकट ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह सचमुच अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। हमने आईपीएल में पुणे के लिये एक साथ गेंदबाजी की थी। हमारे लिये यह चीज फायदेमंद है कि वह किस तरह आफ स्पिनर होने के नाते बल्लेबाजों को रन जुटाने से रोकता है, जो बहुत ही मुश्किल काम है। वह अपनी रफ्तार को बेहतर को तरीके से कम ज्यादा करता है और इसे सरल लगता है।’’ 

भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया जबकि श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती मैच में कुसाल परेरा ने उन्हें धो दिया था। उनादकट ने कहा कि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा गेंदबाज बेहतर ही होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ आप टी20 में24 बार( अधिकतम24 गेंदों में) दबाव में होते हो। हमने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी योजना का अच्छी तरह कार्यान्वयन किया और यह आगामी मैचों में बेहतर ही होगा।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़