भारतीय बैडमिंटन कोच मुल्यो को लेकर अनिश्चितता बनी

Uncertainty looms large over badminton coach Mulyo Handoyo

भारतीय बैडमिंटन कोच मुल्यो हंडोयो को लेकर अनिश्चितता बन गयी है क्योंकि भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) ने इन रिपोर्टों का खंडन किया है कि इस इंडोनेशियाई कोच ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है।

नयी दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन कोच मुल्यो हंडोयो को लेकर अनिश्चितता बन गयी है क्योंकि भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) ने इन रिपोर्टों का खंडन किया है कि इस इंडोनेशियाई कोच ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। मुल्यो के अवकाश पर जाने के बाद रिपोर्ट आयी थी कि इस इंडोनेशियाई का वापस आना मुश्किल है और वह सिंगापुर बैडमिंटन संघ से जुड़ने वाले हैं।

बाइ अध्यक्ष हिमंता बिस्वा सरमा इससे वाकिफ नहीं है। सरमा से जब इन रिपोर्टों के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बारे में पता नहीं है। ’’बाइ सचिव अनूप नारंग ने भी रिपोर्टों का खंडन किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। वह अवकाश पर अपने घर गये हैं लेकिन उन्होंने भारतीय बैडमिंटन को छोड़ने की अपनी इच्छा को लेकर हमसे कोई बात नहीं की है। ’’

रिपोर्टों के अनुसार मुल्यो इस मसले पर अपने परिवार के साथ चर्चा करने के लिये स्वदेश गये हैं। मुल्यो भारत से मिल रही धनराशि से खुश नहीं हैं और सिंगापुर में पद संभालने पर विचार कर रहे हैं जहां वह 2001 और 2004 के बीच काम कर चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़