‘स्वच्छ एवं हरित’ अभियान के तहत रिजिजु ने साई परिसर में पेड़ लगाने के दिए निर्देश

under-the-clean-and-green-campaign-rijiju-instructed-to-plant-trees-in-sai-campus

साई ने बयान में कहा कि स्वच्छ एवं हरित परिसर के समग्र विकास के लिये साई के 12 क्षेत्रीय केंद्रों को सर्कुलर जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि क्षेत्रीय केंद्रों में रहने वाले खिलाड़ियों को स्वच्छ एवं हरित मिशन से जोड़ने के लिये विशेष जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

नयी दिल्ली। नव नियुक्त खेल मंत्री किरण रिजिजु ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सभी क्षेत्रीय केंद्रों को ‘स्वच्छ एवं हरित’ अभियान के तहत अपने परिसरों के अंदर उस क्षेत्र के विशिष्ट पेड़ लगाने के निर्देश दिये हैं। 

इसे भी पढ़ें: नये खेलमंत्री भारत पर IOC के प्रतिबंध का जल्द निकालेगी समाधान: IOA प्रमुख बत्रा

साई ने बयान में कहा कि स्वच्छ एवं हरित परिसर के समग्र विकास के लिये साई के 12 क्षेत्रीय केंद्रों को सर्कुलर जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि क्षेत्रीय केंद्रों में रहने वाले खिलाड़ियों को स्वच्छ एवं हरित मिशन से जोड़ने के लिये विशेष जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़