एनसीए शिविर में अंडर-19 खिलाड़ियों को अभ्यास कराया

[email protected] । Jul 16 2016 3:24PM

देश के जूनियर क्रिकेटरों को एनसीए में लगे सालाना अंडर-19 शिविर के दौरान अलग अलग तरह की गेंदों से अभ्यास कराया गया, जिनका इस्तेमाल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है।

बेंगलुरू। देश के जूनियर क्रिकेटरों को एनसीए में लगे सालाना अंडर-19 शिविर के दौरान अलग अलग तरह की गेंदों से अभ्यास कराया गया, जिनका इस्तेमाल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है। एक महीने तक चले इस लंबे शिविर में खिलाड़ियों ने एसजी टेस्ट, कूकाबुरा और ड्यूक गेंद से अभ्यास किया क्योंकि इन गेंदों से अलग अलग तरह का उछाल मिलता है। इस कदम से युवा क्रिकेटरों को विभिन्न तरह की गेंदों के अंतर को समझने में मदद मिलेगी।

शिविर में खेलने वाले खिलाड़ियों को हाल में आयी नयी गुलाबी गेंद से भी खिलाया गया। यह शिविर 15 जून से 14 जुलाई तक लगाया गया था, जिसमें ख्लिााड़ियों को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाजी कोच डब्ल्यूवी रमन, गेंदबाजी कोच नरेंद्र हिरवानी, मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार और पूर्व भारतीय गेंदबाज सुब्रतो बनर्जी के मार्गदर्शन में कड़ी ट्रेनिंग करायी गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़