United Cup: फ्रिट्ज और कीज ने अमेरिका को मिश्रित टीम में 2-0 की बढ़त दिलाई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 29 2022 2:19PM
फ्रिट्ज ने जिरी लेहेका को 6-3, 6-4 से हराया जबकि कीज ने ग्रुप सी के अगले मैच में मैरी बूज़कोवा पर 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की। प्रत्येक ग्रुप में पांच मैच खेले जाएंगे जिनमें पुरुष और महिला एकल के दो-दो मैच तथा मिश्रित युगल का एक मैच शामिल है।
सिडनी। टेलर फ्रिट्ज और मैडिसन कीज ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अमेरिका को यूनाइटेड कप मिश्रित टीम टेनिस टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां चेक गणराज्य पर 2-0 से बढ़त दिलाई। फ्रिट्ज ने जिरी लेहेका को 6-3, 6-4 से हराया जबकि कीज ने ग्रुप सी के अगले मैच में मैरी बूज़कोवा पर 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की। प्रत्येक ग्रुप में पांच मैच खेले जाएंगे जिनमें पुरुष और महिला एकल के दो-दो मैच तथा मिश्रित युगल का एक मैच शामिल है।
इसे भी पढ़ें: English Premier League: हैलैंड का रिकॉर्ड, मैनचेस्टर सिटी ने लीड्स को 3-1 से हराया
ब्रिसबेन में दिन के एक अन्य मुकाबले में इटली और ब्राज़ील 1-1 से बराबरी पर हैं। बीट्रिज हद्दाद मैया ने मार्टिना ट्रेविसन को 6-2, 6-0 से हराकर ब्राजील को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद इटली के लोरेंजो मुसेटी ने फेलिप मेलिगेनी अल्वेस को 6-3, 6-4 से हराया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़