भारत AFCU23 फुटबॉल चैम्पियनशिप क्वालीफायर में उज़्बेकिस्तान से हारा

उज्बेकिस्तान के कप्तान इसलोमजोन कोबिलोव ने पहले हाफ में मिली पेनल्टी से गोल कर टीम को आगे कर दिया। दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी बोबीर अब्दीजोलिकोव ने अंतिम 10 मिनट में दो बार गेंद नेट में पहुंचायी।
ताशकंद। भारत को एएफसी अंडर-23 फुटबॉल चैम्पियनशिप के क्वालीफायर में शुक्रवार को यहां गत चैम्पियन उज्बेकिस्तान के हाथों 0-3 से शिकस्त मिली। उज्बेकिस्तान के कप्तान इसलोमजोन कोबिलोव ने पहले हाफ में मिली पेनल्टी से गोल कर टीम को आगे कर दिया। दूसरे हाफ में स्थानापन्न खिलाड़ी बोबीर अब्दीजोलिकोव ने अंतिम 10 मिनट में दो बार गेंद नेट में पहुंचायी।
India 🇮🇳 lose to Uzbekistan 🇺🇿 in their AFC Qualifiers opener.
— Indian Football Team (@IndianFootball) March 22, 2019
Read full story here 👉🏽 https://t.co/8sTY0SR1xs#IndianFootball #BackTheBlue pic.twitter.com/q24qgklEO8
इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने फीफा 2020 अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी को गेम चेंजर करार दिया
भारत ने शुरू में कुछ मौके बनाये लेकिन किसी भी मौके को भुना नहीं सकी। अब भारतीय टीम को रविवार को ताजिकिस्तान के खिलाफ अंतिम क्वालीफायर मैच खेलना है।
