तेज गेंदबाज वरूण आरोन को राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद

Varun Aaron Hopeful of National Call-up After Impressive County Showing
[email protected] । May 19 2018 6:17PM

इंग्लैंड में लीसेस्टरशर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज वरूण आरोन को उम्मीद है कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में एक बार फिर मौका मिलेगा। आरोन ने नौ टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

मुंबई। इंग्लैंड में लीसेस्टरशर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज वरूण आरोन को उम्मीद है कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में एक बार फिर मौका मिलेगा। आरोन ने नौ टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015 में बेंगलुरू में और अंतिम एकदिवसीय 2014 में कटक में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। आरोन ने कहा कि काउंटी में वह लीसेस्टरशर के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे राष्ट्रीय टीम से बुलावा मिलने की उम्मीद है, मैं यहां (काउंटी) अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहूंगा और यह (चयन) फैसला चयनकर्ताओं के हाथ में है। उन्हें तय करना है कि मैं एक बार फिर भारत के लिए खेलने के लिए तैयार हूं या नहीं। मुझे लगता है कि मैं फिट हूं और अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहा हूं।’’ दाएं हाथ के इस 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी शैली में बदलाव करना पड़ा क्योंकि प्रतिद्वंद्वी टीमों ने सपाट पिचों का निर्माण किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इन हालात में खेलने का मुझे फायदा मिला। जब मैं यहां आया था तो मुझे लगा कि तेज गेंदबाजों को मदद वाली पिचें मिलेंगी लेकिन हुआ इसके उलट। इंग्लैंड में टास नियम लागू हैं, जिसमें अगर मेहमान टीम को लगता है कि विकेट से मदद मिलेगी तो वह टास के बिना पहले गेंदबाजी करना चुन सकते हैं।’’ आरोन ने कहा, ‘‘इस नियम के कारण बहुत सारी टीमें सपाट पिचें बना रही हैं और इन पिचों पर मुझे सुधार करना पड़ा। ऐसी गेंदबाजी करनी पड़ी जैसी मैंने पहले कभी नहीं की थी।’’ आरोन ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ 65 रन पर चार विकेट और 66 रन पर दो विकेट लिये जिससे टीम ने 19 मैचों के बाद जीत दर्ज कर सकी। आरोन ने कहा, ‘‘मैं पहले विकेट लेने के लिए आउट स्विंग गेंदबाजी पर निर्भर करता था लेकिन पहले मैच के बाद मैंने महसूस किया कि मुझे अच्छी इनस्विंगर गेंदबाजी करनी होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘काउंटी में मेरा अनुभव शानदार रहा है। एक गेंदबाज के तौर पर आपको सीखने को मिलता है। विदेशी गेंदबाज होने का दबाव झेलना पड़ता है, इसलिए आप पर बेहतर प्रदर्शन का भी दबाव होता है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़